1 ferrari 355 engine Mechanic37.in
Engine क्या है| What is engine?
Engine क्या है| What is engine?

Engine क्या है| What is engine?

https://mechanic37.in/engine-kiya-hai/

Engine एक ऐसी Machine या Device है जो एक Energy के Form को Mechanical Energy में Convert करती है इसे Engine की परिभाषा कह सकते है|

या

इंजन – इंजन एक मैकेनिकल device है जो fuel की  chemical energy को thermal energy में transforms करता है और यह thermal energy का उपयोग करके Mechanical work को produce करते हैं।

Heat Engine:-यह एक ऐसा उपकरण है जो ईंधन के दहन से उत्पन्न ऊष्मा ऊर्जा (Heat Energy) को यांत्रिक ऊर्जा (Mechanical Energy)  में परिवर्तित करता है, ऊष्मा ऊर्जा Heat Engine कहलाती है।

इंजन(Engine)  को ऑटोमोबाइल का दिल भी कहा जाता है, क्योंकि ऑटोमोबाइल में इंजन एक बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाता है , इंजन मूल रूप से Power (पावर) Produce करनें का काम करता है

Engine के प्रकार (Engine And Their Types)

Automobile में मुखयत:-  Engine Two Types  के होते है Internal Combustion (IC) Engine और External Combustion Engine इन दोनों की detail नीचे है और Internal Combustion Engine के सभी प्रकार इस page पर है

Engine क्या है| What is engine?
Engine क्या है| What is engine?

Internal Combustion (I.C) Engine

यह एक ऐसा ऊष्मा इंजनInternal Combustion Engines है जिसमें सिलेंडर Cylinder के अंदर ईंधन Fuel का दहन होता है और फिर उपयोगी कार्य में परिवर्तित हो जाता है

जब Combustion Engine के अन्दर होते है तब इसे Internal Combustion Engine कहते है या Combustion और fuel की बर्निंग इंजन सिलिंडर के भीतर होती है। इसमें भारी मात्र में Heat generate होती है अभी के सभी आधुनिक engines जो गाड़ियों में लगे होते है सभी Internal Combustion Engines है इन्हें I.C Engine कहते है

External Combustion Engine 

Combustion और fuel की बर्निंग इंजन सिलिंडर  के भीतर नहीं होती है, जब Combustion Engine के बहार होता है तो इसे External Combustion Engine कहते है पिछले समय में trains में लगे Steam Locomotive Engines और Stirling Engine जिसे heat किसी lamp से दी जाती थी या अलग से Fire Box थे External Combustion Engine होते थे

Combustion के हिसाब से देखा जाए तो इंजन में दो प्रकार के Combustion होते हैं

Engine क्या है| What is engine?
Engine क्या है| What is an engine?

Internal Combustion इंजन  और External Combustion इंजन में जो Working fluid उपयोग किये जाते है वो अलग – अलग प्रकार के होते हैं।

Internal Combustion  इंजन में उपयोग किये जाने वाले Working fluid इस प्रकार है , जैसे हम air fuel के मिश्रण का उपयोग Working fluid के तौर पर करते हैं IC इंजन में।

अब हम देखेंगे कि External Combustion इंजन में जो Working fluid उपयोग किये जाते हैं वो किस प्रकार के होते हैं। आमतौर पर देखा जाए तो External Combustion इंजन में भी अलग – अलग प्रकार के Working fluid उपयोग किये जाते हैं जैसे steam इंजन एक प्रकार का External combustion इंजन है  और उसमें Working fluid कोल का उपयोग किया जाता है इंजन को run करने के लिए।

दूसरा उदाहरण External Combustion इंजन का Stirling इंजन है, इसमें जिस Working fluid का उपयोग किया जाता है वो Working fluid gaseous phase में होता है जैसे आमतौर पर सबसे अधिक air , हाइड्रोजन और हीलियम का उपयोग Working fluid के रूप में किया जाता है।

इसके अलावा अगर हम देखें तो Internal Combustion  इंजन का उपयोग बहुत ज्यादा ऑटोमोबाइल  में किया जाता है, इसके साथ ही साथ इसका उपयोग Aeroplanes , Boats , Ships , Railways आदि में भी  किया जाता है।

Name of the important system of automobile vehicle

Engine Components  l.C Engine Differentials
Alternators work What is Spring What is a Diesel Engine
4-stroke petrol engine Brake system Master Cylinder function
Classification of vehicle TYRES Car Battery Works
Engine Cooling System Exhaust System of Car Multi-Plate Clutch
Connecting Rod Carburetor क्या है ? Flywheel | Engine Flywheel
Lubrication System What is Fuel Rating Mechanical Brake System | Drum Brake
Hydraulic Brake System Disc brakes System
Cylinder Spark Plug Carburetor
Engine Cylinder Block Piston & Piston Rings Intake & Exhaust Manifold
Engine Cylinder Head Cylinder Liner Oil Pan or Sump
Crankcase Flywheel Gear Box
Crank Shaft Valves Clutch
Connecting Rod Engine Lubrication CylinderHead Gas Kit
Cam Shaft Engine Cooling Water Jacket Alternators
Carburator  Car battery

 

Stroke की संख्या के आधार पर Engine के प्रकार

Engine क्या है| What is engine?
Engine क्या है| What is engine?

ऐसे Engines जिनमे piston दो बार गति करता है यानि एक बार ऊपर और एक बार नीचे आना यानि T.D.C से B.D.C तक की दूरी को एक stroke कहते है यह दो बार दूरी तय करता है इसलिए ये Two Stroke Engines कहलाते है इन दो Strokes में एक Power Stroke होता है जिससे Engine को Power मिलती है ये ज्यादा भारी नहीं होते है|

T.D.C= Top Dead Center

B.D.C= Bottom Dead Center

 

Four Stroke engine में Piston Cylinder में T.D.C से B.D.C चार बार गति करता है इन चार strokes में Power stroke, Compression, Cumbustion(power), Exhaust होता है यही Four Stroke Engine होते है ये वजन में भारी होते है

Engine क्या है| What is engine?
Engine क्या है| What is engine?
  1. Intake Stroke
  2. Compression Stroke
  3. Power Stroke
  4. Exhaust Stroke

Internal Combustion के आधार पर Engine के प्रकार

  1. Compression-Ignition Engines (C.I Engines)
  2. Spark Ignition Engines (S I Engine)

 

Engine क्या है| What is engine?
Engine क्या है| What is engine?

 

Compression Ignition Engines (C.I Engine)

जब Internal Combustion Engine में Fuel Compressed air की help से Ignite होता है तब इसे Compression Ignition Engine या C.I Engine कहते है Compression Stroke के समय Combuation Chamber में स्थित Air गर्म हो जाती है उसी की help से Fuel Burn होता है|

For Example:- डीजल इंजन में केवल हवा को सिलेंडर (Cylinder) में उच्च दबाव High pressure में संपीड़ित Compressed किया जाता है, इस संपीड़ितCompressed हवा का तापमान ईंधन को प्रज्वलित Ignite करने के लिए पर्याप्त रूप से उच्च High हो जाता है संपीड़न के अंत में डीजल को सिलेंडर में इंजेक्ट किया जाता है स्ट्रोक Stroke जो उच्च तापमान High Temperature के कारण स्वयं प्रज्वलित होता है संपीड़ित हवा में डीजल इंजन में कोई स्पार्क प्लग नहीं होता है|

Diesel Engines:- जिन Engines में Fuel के लिए Diesel का use होता है उन्हें Diesel Engines कहते है ये बस,tractor और अन्य वाहनों में लगे होते है इनमे fuel injector का use होता है

 

Spark Ignition Engines (S.I Engine)

जिन Engine में Spark Plug होता है उन्हें Spark Ignition Engines या S.I Engine कहते है इन Engines में air-fuel mixture Combustion chamber में Spark Plug के Spark से Ignite होता है

For Example:-इस इंजन  Engine द्वारा शक्ति उत्पन्न करने के लिए आवश्यक अनुपात में सिलेंडर(cylinder) के बाहर वायु ईंधन  सजातीय मिश्रण (Air-Fuel Homogeneous mixture) तैयार किया जाता है, उसके बाद इसे सिलेंडर (Cylinder) के अंदर भेजा जाता है और ईंधन (Fuel) को जलाने (burn)  के लिए स्पार्क प्लग (Spark plug) की मदद से चिंगारी (Spark) बनाकर प्रज्वलित किया जाता है। उच्च तापमान High temperature  और उच्च दबाव (High pressure) के दहन के बाद यह उच्च दबाव उत्पन्न होता है|

 

Petrol Engines:- जिन Engines में Fuel के लिए Petrol का use होता है उन्हें Petrol Engines कहते है ये motorcycle जैसे वाहन में होते है इनमे Spark Plug का use होता है और Petrol engine में carburetor का भी use होता है|

Gas Engine:-ऐसे Engines जिनमे Fuel के लिए Gas का use होता है gas engines होते है जैसे C.N.G engine

Cylinder की संख्या के आधार पर Engine के प्रकार

Cylinders की संख्या के आधार पर Engine दो प्रकार के हो सकते है Single cylinder Engines और Multi Cylinder Engines

Single cylinder Engines

जिन Engines में सिर्फ एक Cylinder और एक Piston होता है Single Cylinder Engines कहलाते है

Multi Cylinder Engines

ऐसे Engines जिनमे एक से ज्यादा Cylinder और pistons होते है Multi Cylinder Engine कहलाते है नॉर्मली सभी Engines Single Cylinder Engine ही होते है पर ज्यादा Torque और Power generate करने के लिए Multi Cylinder Engine का use होता है

Use के आधार पर Engines के Types

Engine किसी भी वाहन का सबसे अहम हिस्सा होता है यह हर जगह use किये जाते है चाहे वो आकाश हो या पानी या फिर जमीन नीचे कुछ types है
Air Craft Engines
 Air Craft में Use किये जाने वाले engines होते है ये अच्छी efficiency देते है और Power Ful होते है
Automotive Engines
 Automobile में use होने वाले engines जैसे Petrol engine, Diesel engins Car में use किये जाने वाले अन्य engines ये सभी Auto motive engines होते है

Locomotive Engines Locomotive Engine train रेलगाड़ियों में लगे होते या हम कह सकते है जो engine Train में लगे होते है उन्हें Locomotive Engines कहते है
Marin Engines
 जो Engines छोटी Boat या बड़े से बड़े Ship के लिए use होता है उन्हें Marin Engines कहते है इनका size बहुत बड़ा हो सकता है ये बहुत Power ful होते है
Stationary engines
ऐसे engines जिनसे Generator, ump और Factory में machines चलाई जाती है उन्हें Stationary Engines कहते है|

 

By Ajay Singh

Hello i me a Automobile Engineer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mahindra Scorpio N & Thar waiting period Toyota Supra For Sale the Museum of Illusions in New York World of AI magination ARTECHOUSE NYC करीना कपूर का खाद्य संबंधी प्रेम