Site icon Mechanic37.in

Diwali से पहले Kia ने पहले तोहफा देकर किया खुश

New-Kia-Seltos_front-scaled

Diwali से पहले Kia ने पहले तोहफा देकर किया खुश, अब दे दिया झटका, महंगी कर दी अपनी Latest SUV

नई दिल्ली. कोरियन कंपनी किआ ने दिवाली से पहले ही इंडियन बायर्स को पहले एक बड़ा गिफ्ट दिया. कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी सेल्टॉस का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया और बाजार में दस्तक देने के साथ ही कार की बंपर बुकिंग हुई. लेकिन अब कंपनी ने त्योहार से पहले ही ग्राहकों को बड़ा झटका भी दे दिया है. कंपनी ने कार के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 30 हजार रुपये तक की बढ़ाेतरी कर दी है. हालांकि कार के बेस वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये 10.90 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर ही उपलब्‍ध है.

इसके अलावा कार के अन्य वेरिएंट्स की कीमत को बढ़ा दिया गया है. इसका एक कार दो नए वेरिएंट्स का सेल्टॉस लाइनअप में एंट्री करना भी रहा है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसका कोई कारण नहीं बताया है. अब सेल्टॉस का टॉप वेरिएंट जो पहले 20 लाख रुपये एक्स शोरूम था अब वो बढ़कर 20.30 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्‍ध होगा.

दिए हैं शानदार फीचर्स
किआ सेल्टॉस में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स दिए हैं. कार में अब आपको पैनारॉमिक सनरूफ, एडीएएस लेवल 2, 6 एयरबैग, ईसीएस, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट, टीपीएमएस, 360-डिग्री कैमरा, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.

नए इंजन से लैस
कार में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन नया दिया गया है. ये 160 बीएचपी की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार को आप 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्‍शन में पसंद कर सकते हैं. कार की खासियत इसका माइलेज है. टर्बो और पावरफुल इंजन होने के साथ ही ये माइलेज भी काफी बेहतर देता है. कार का माइलेज करीब 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच आता है.वहीं पहले से मौजूद 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का भी ऑप्‍शन मौजूद है. ये इंजन 115 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं तीसरा इंजन 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन मौजूद है जो 116 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. दोनों ही इंजन के साथ आप मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्‍शन सलेक्ट कर सकते हैं.

हाइलाइट्स

किआ सेल्टॉस अब तीन इंजन ऑप्‍शन में उपलब्‍ध है.
सेल्टॉस डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में आती है.
कार की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये है.

 

 

 

 

Exit mobile version