बस अड्डे से राम मंदिर पहुंचने का तरीका
बस अड्डे से राम मंदिर की दूरी कितनी किलोमीटर है
अयोध्या बस अड्डे से राम मंदिर की दूरी तीन किलोमीटर है।
बस अड्डे से मंदिर पहुंचने के लिए लता मंगेशकर चौराहे की ओर बढ़ा जा सकता है।
ऑटो और ई-रिक्शा का इस्तेमाल करने पर किराया मात्र 20 रुपये है।
अयोध्या विकास प्राधिकारण की तरफ से राम पथ से गुप्तारघाट, नयाघाट, भरतकुंड के लिए 38 इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना है।
बता दें कि 22 जनवरी के पहले 12 इलेक्ट्रिक कार अयोध्या में और आएंगी
अधिक जानकारी के लिए scroll up