संजय सिंह को ED की हिरासत में भेजा गया, जिसकी स्वीकृति दिनांक 10 अक्टूबर तक है।

अदालत ने ED से पूछा कि ऐसा मामला जो पुराना है, उसमें इतनी देरी क्यों हुई और क्या साक्ष्य थे?

 मामले में 239 स्थानों पर ED ने छापा मारा है और करोड़ों के दस्तावेज बरामद हुए हैं।

ED द्वारा आरोप है कि संजय के घर पर दो बार में दो करोड़ का लेन-देन हुआ.

गवाहों के बयानों के आधार पर ED ने संजय को गिरफ्तार किया है, जो सरकारी गवाह हैं।

संजय सिंह ने मोदी जी के खिलाफ अन्याय का आरोप लगाया और मोदी जी को राजनीतिक इशारा दिया.

भगवा रंग में रंगी भारतीय टीम... वर्ल्ड कप जीतना तय! बना गजब संयोग