ऐसे हुआ था दुनिया का पहला कार एक्सीडेंट, बिना टक्कर गई थी 4 की जान
सड़क हादसे रोजाना दुनिया भर में हजारों सड़क हादसे होते हैं, यहां हम दुनिया के पहले कार एक्सिडेंट के बारे में बता रहे हैं।
आज स्पीड है कारण लापरवाही से गाड़ी चलाना और तेज रफ्तार आज के समय वाहन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है। पहले कुछ अलग सीन था।
पहला एक्सीडेंट दुनिया का पहला एक्सीडेंट सन 1834 में हुआ था, लेकिन इस रोड एक्सीडेंट की वजह रफ्तार नहीं थी, इसके पीछे कई वजह हैं।
स्टीम कार जॉन स्कॉट रसेल नाम का शख्स अपने तीन दोस्तों के साथ एक स्टीम कार में घूम रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ।
धमाके में गई जान कार चलाते समय अचानक तेज विस्फोट हुआ जिससे कार के परखच्चे उड़ गए, यहीं से दुनिया में कार दुर्घटनाएं शुरू हुईं।
चारों मारे गए इस हादसे में जॉन और उनके तीन दोस्तों की मौत हो गई, जांच के बाद इस कार एक्सीडेंट की असली वजह सामने आई।
तकनीकी खामी तकनीकी खराबी के चलते इस कार के स्टीम टैंक में विस्फोट हुआ था, इसीलिए इसे रोड एक्सीडेंट कहना कुछ मुश्किल है।
बड़े से बड़ा चोर भी नहीं चुरा पाएगा रोल्स रॉयस की चिड़िया, हाथ लगते ही छूमंतर
Learn more