Mahindra-Thar-Red-amp (2)

Mahindra Thar 5 डोर के लॉन्च को लेकर खुलासा 

thar-water

Mahindra Thar के नए फाइव डोर वर्जन का इंतजार लंबे समय से हो रहा है. पिछले साल से ही इस SUV को अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

Mahindra-Thar-Red-amp (2)

बड़ी साइज... जबरदस्त लुक और नई तकनीक के साथ इस एसयूवी को पेश करने की तैयारी है. अब Mahindra THAR 5 Door के लॉन्च को लेकर एक नई ख़बर सामने आई है.

Mahindra-Thar-New-amp (2)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी नई थार को अगले महीने बाजार में लॉन्च कर सकती है. पिछले साल ही महिंद्रा ने स्पष्ट किया था कि, इसे साल 2024 में लॉन्च किया जाएगा.

थार 5-डोर में न केवल अतिरिक्त दरवाजे मिलेंगे बल्कि कंपनी इस एसयूवी में बेहतर और एडवांस फीचर्स को भी शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी.

बताया जा रहा है कि, THAR के इस नए अवतार में कंपनी सनरूफ को भी शामिल कर रही है, इसके अलावा केबिन के भी बड़े बदलाव की उम्मीद है.

सबसे बड़ा फायदा इसमें बेहतर बूट स्पेस के तौर पर देखने को मिल सकता है. ये बदलाव थार 5-डोर को कई लोगों के लिए एक बेहतर फैमिली कार बना सकते हैं.

उम्मीद है कि महिंद्रा थार 5-डोर की हैंडलिंग और सस्पेंशन में सुधार करेगा ताकि इसे लंबी यात्राओं के लिए और अधिक आरामदायक बनाया जा सके.

कंपनी इस एसयूवी में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन देगी, जो कि 150 PS की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. चूकिं साइज बड़ी होगी तो हैवी इंजन की भी उम्मीद की जा रही है.