बड़े
से बड़ा चोर भी नहीं चुरा पाएगा रोल्स रॉयस की चिड़िया, हाथ लगते ही छूमंतर
Jan 17, 2024
रोल्स रॉयस रोल्स रॉयस महंगी कारें बनाने के लिए मशहूर है, इन कारों के बोनट पर बैठी चिड़िया कीमती होती है जिसे चुराना लगभग असंभव है।
Jan 17, 2024
बहुत महंगा बोनट पर बैठी चिड़िया यानी लोगो का नाम स्पिरिट और एक्सटेसी है, इसकी कीमत 1 लाख से 1.5 करोड़ रुपये तक होती है।
Jan 17, 2024
चोरी करना नामुमकिन कई लग्जरी कारों से भी महंगी इस चिड़िया को चोरी करना तो दूरी की बात, चोर का हाथ लगते ही यह गायब हो जाएगी।
Jan 17, 2024
एंटी-थेफ्ट सिस्टम हीरे और नायाब धातु से बनी ये चिड़िया एंटी-थेफ्ट सिस्टम से लैस होती है, यही वजह है कि इसकी कीमत और भी बढ़ जाती है।
Jan 17, 2024
तोड़ना भी बेकार अगर कोई इसे तोड़कर चुराने या निकालने की कोशिश करेगा तो इसमें लगे सेंसर कार और लोगो का अलर्ट मोड एक्टिव कर देंगे।
Jan 17, 2024
हो जाएगी गायब खतरा महसूस होने पर ये चिड़िया बोनट के अंदर मिली खास जगह में छिप जाती है, भले ही इंजन ऑन हो या ऑफ।
Jan 17, 2024
कस्टमाइजेशन रोल्स रॉयस के ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से इसे कस्टमाइज भी करा सकते हैं, इसी आधार पर लोगो की कीमत तय होती है।
Jan 17, 2024