Tata PUNCH EV: 421Km रेंज... 56 मिनट में चार्ज, जानें 10 ख़ास बातें17 January 2024

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार Tata PUNCH ev को लॉन्च कर दिया है.

Tata Punch EV की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.PRICE

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं.Bookings

टाटा मोटर्स ने इसे नए प्योर EV ऑर्किटेक्चर (acti.ev) पर तैयार किया है, इसमें मल्टीपल बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज की सुविधा मिलती है.ACTI.ev

इसमें 16 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है, जो कि इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाता है. Wheel

इसका 25kWh बैटरी पैक वेरिएंट सिंगल चार्ज में 315 किमी, जबकि लांग रेंज वर्जन 35kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 421 किलोमीटर तक का रेंज देती है.Range

इसका लांग रेंज वर्जन 90kW का पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि छोटे मोटर से लैस लोअर वर्जन 60kW की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Power

Tata Punch EV में ज्यादा स्टोरेज के लिए सामने बोनट के नीचे 14 लीटर का एक फ्रंक स्टोरेज भी दिया है, जिसमें आप अपने जरूरत के छोटे सामान रख सकते हैं. FRUNK

कंपनी का दावा है कि, Tata Punch EV महज 9.5 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.Speed

इसकी बैटरी महज 56 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है, वहीं 7.2 kW चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में 3.6 घंटे का समय लगता है. AC होम चार्जर से ये 13.5 घंटे में चार्ज होगी.Charging